मध्यप्रदेश पुलिस के विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) के एक सिपाही ने अज्ञात कारणों से एक विवाहित युवती के साथ शुक्रवार को ग्वालियर किले से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस को दोनों के शव किले की तलहटी में मिले। पुलिस ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि दोनों ने किन कारणों से खुदकुशी की।
बहोड़ापुर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक इंदर सिंह ने बताया कि मृतक सिपाही की पहचान अरुण कुमार (30) के तौर पर की गई है। सिपाही और युवती दोनों ही ग्वालियर के रेशम मिल इलाके में रहने वाले थे।
सिंह ने बताया कि मृतक सिपाही एसएएफ की 15 वीं बटालियन में उज्जैन में पदस्थ था तथा अपने बड़े भाई की शादी में शामिल होने तीन फरवरी को ग्वालियर आया था। उन्होंने बताया कि युवती का विवाह पिछले माह 29 जनवरी को ही हुआ था। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
सिंह ने बताया कि दोनों ने आत्महत्या क्यों की फिलहाल इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। मामले में परिजनों के पूछताछ के बाद ही खुलासा होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज करके विस्तृत जांच कर रही है।
Be First to Comment