Press "Enter" to skip to content
Latest news

आप भी यूज करते हैं Paytm, Google Pay तो जान लें दिल्ली पुलिस के 4 Safety Tips

रिपार्ट्स के अनुसार, हाल में ई-वालेट और ऑनलाइन पेमेंट एप्स जैसे पेटीएम, गूगल पे आदि से संबंधी साइबर क्राइम के मामलों में भारी बढ़ोतरी हुई है। पेटीएम ने केवाईसी को लेकर चल रहे फ्रॉड को लेकर भी लोगों को आगाह भी किया था।

हमारे सहयोगी हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पेटीएम के मालिक विजय शर्मा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा था, “कृपया, आपके पेटीएम को ब्लॉक करने को लेकर आने वाले किसी भी एसएमएस या केवाईसी कराने को लेकर आने वाले किसी भी एसएमएस पर भरोसा न करें। ये जालसाजी करने वाले हैं।”

इसके साथ गूगल ने भी अपने सभी ‘गूगल पे’ यूज करने वाले उपभोक्ताओं एडवाइजरी जारी की थी कि वे सिर्फ भरोसेमंद एप ही डाउनलोड करें और सिर्फ गूगल पे का इस्तेमाल करें। जरूरत पड़े तो गूगल पे के कस्टुमर सपोर्ट में बात भी कर सकते हैं।

इसी क्रम में अब ऑनलाइन पेमेंट एप्स से संबंधी होने वाले फ्रॉड को लेकर दिल्ली पुलिस ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एडवाइजरी जारी की है। जिसमें बताया गया है कि ऑनलाइन पेमेंट एप का यूज करने वाले किस प्रकार से खुद को जालसाजी का शिकार होने से बचा सकते हैं।

दिल्ली पुलिस ने दिए 4 टिप्स:

1- किसी भी मैसेज में आने वाले लिंक पर क्लिक न करें।
2- फोन करने वाला कोई व्यक्ति यदि किसी एप को इंस्टाल करने की सलाह देता है तो वह एप इंस्टाल न करें।
3- किसी के कहने पर 1 रुपए का भी ट्रांजैक्शन न करें।
4- आपके पास आए केवाईसी एसएमएस पर दिए गए किसी भी फोन नंबर पर कॉल न करें।

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *