Press "Enter" to skip to content
Latest news

Samsung Galaxy Note 20 लॉन्च करने की तैयारी में है सैमसंग, जानें इस फोन के बारे में

Samsung अपने फोन की रेंज में लगातार बढ़ोत्तरी करता नजर आ रहा है। हाल ही में कंपनी ने भारत में गैलेक्सी एस10 लाइट और गैलेक्सी नोट 10 लाइट को लॉन्च किया है। ये दोनों ही फोन बीते साल लॉन्च किए गए वेरियंट के लाइट वर्जन हैं। नई जानकारी के मुताबिक, कंपनी नेक्स्ट जेनरेशन गैलेक्सी नोट फोन लाने की तैयारी में है। नई जानकारी के मुताबिक, कंपनी इस साल के आखिर तक अपना गैलेक्सी नोट 20 लॉन्च कर देगी।

पढ़ेंः जियो और स्नैपचैट ने शुरू किया भारत का पहला 10 सेकेंड क्रिएटिव चैलेंज

इस फोन की जानकारी मशहूर फीचरपॉप्युलर टिप्स्टर आइस यूनिवर्स ने अपने ट्विटर हैंडल से साझा की है। इस ट्वीट में सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 का डिजाइन दिखाया गया है। इस ट्वीट से सैमसंग के अपकमिंग फोन में क्या फीचर दिआ जाएंगे, उसका अंदाजा लगाया जा सकता है। इस फोन में सबसे खास है इसका बैक पैनल पर दिया गया कैमरा सेटअप।

मिलेगा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
हालांकि कैमरे के अलावा अन्य फीचर्स की जानकारी तो इस ट्वीट से नहीं मिलती है। जबकि इस फोन के कंट्रोल बटन बाईं तरफ हो सकते हैं। गैलेक्सी एस20 में ये दाईं दिए गए हैं। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ दस्तक देगा। गैलेक्सी नोट 20 में नीचे की तरफ यूएसबी टाइप-सी कनेक्टर और स्टायलस कंपार्टमेंट मौजूद रहेगा।

8जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट
टेक जगत की मानें तो यह फोन कम से कम 8जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट से लैस हो सकता है। फोन में 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ क्वॉड HD+ डाइनैमिक AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है।

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *