Realme C3 भारत में लॉन्च हो गया है। यह फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है जो बैक पैनल पर मौजूद है। इस पोन में मजबूत बैटरी है, जो 5000 एमएएच की है। इस फोन की बिक्री Flipkart, Realme.com और ऑफलाइन पार्टनर के साथ मिलकर की जाएगी। यह फोन waterdrop-style नॉच के साथ आया है। इस पोन में मीडियाटेक हेलियो जी70 प्रोसेसर दिया गया है।
Realme C3 price in India
रियलमी सी3 की कीमत 6,999 रुपये है, जिसमें 3जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। जबकि 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मेमोरी के लिए 7,999 रुपये खर्च करने होंगे। यह फोन ब्लाजिंग रेड और फ्रॉजन ब्लू कलर में उपलब्ध होगा। इसकी बिक्री 14 फरवरी से शुरू होगी।
पढ़ेंः हुवावेई का ‘मेड इन यूरोप’ 5जी का वादा, सभी की नजरें जर्मनी पर
Realme C3 design, specifications
डुअल सिम के साथ आने वाला रियलमी सी3 एंड्रॉयड 10 आधारित रियलमी यूआई पर चलता है। इस पोन में 6.5 इंच एचडी प्लस वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है, जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 89.8% है। कंपनी ने स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा दी है। यह फोन 12एनएम मीडियाटेक हेलियो जी70 के साथ आता है।
Realme C3 Camera
रियलमी सी3 में कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में वर्टिकल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर है जो एफ/1.8 अपर्चर के साथ आता है। साथ ही इस सेंसर में 1.25μm अल्ट्रा लार्ज सिंगल पिक्सल एरिया दिया गया है। इस फोन में 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है, जिसका अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी प्रेमियों और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Be First to Comment