Press "Enter" to skip to content

श्री गुरु रविदास जी के प्रकाशोत्सव पर निकाली शोभायात्रा, उमड़ा जनसैलाब

जालंधर : श्री गुरु रविदास जी महाराज जी के 643वें प्रकाशोत्सव को लेकर शनिवार को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा बूटा मंडी स्थित श्री गुरु रविदास धाम से शुरू हुई। शोभायात्रा की अगुआई श्री गुरु रविदास जी की सुंदर सजी पालकी ने की। श्री गुरु रविदास की सुंदर पालकी के समक्ष जिले भर से पहुंची संगत नतमस्तक हुई।

शोभायात्रा पवित्र धाम से शुरू होकर श्री गुरु रविदास चौक, डॉक्टर बीआर अंबेदकर चौक से भगवान वाल्मीकि चौक, श्री राम चौक, लव कुश चौक, फगवाड़ा गेट, भगत सिंह चौक, खिंगरा गेट, अड्डा होशियारपुर, माई हीरा गेट, सर्कुलर रोड, पटेल चौक, पुरानी सब्जी मंडी चौक, अली मोहल्ला तथा भगवान वाल्मीकि चौक से होते हुए वापस संपन्न हुई।

शोभायात्रा के दौरान सांसद चौधरी संतोख सिंह व अन्य।

शोभायात्रा का पुष्प वर्षा के साथ संगत ने जोरदार स्वागत किया। शोभायात्रा के दौरान कई समाजसेवी संस्थाओं की तरफ से लंगर लगाए गए थे। यात्रा में शहर व अन्य क्षेत्रों से पहुंची संगत ने शिरकत की। बच्‍चों से लेकर बूढ़ों तक हर वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया व भक्ति के रंग में डूबे नजर आए। इस दौरान सांसद चौधरी संतोख सिंह, विधायक सुशील रिंकू, विधायक सुरेंद्र चौधरी, सेठ सतपाल मल, श्री गुरु रविदास मंदिर खटरा मोहल्ला बस्ती दानिशमंदा के प्रधान व पार्षद मदन लाल खिंदर, सतपाल पाला, ओम प्रकाश, गौरव, महेश चंद्र, बंटी व जस्सी उपस्थित रहे।

पुष्प मालाओं से सुसज्जित श्री गुरु रविदास की सुंदर पालकी।

स्वास्थ्य व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

शोभायात्रा और मेले में लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए सेहत विभाग की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सेहत विभाग की नौ टीमें तैनात की गई हैं। सिविल सर्जन डॉ. गुरिंदर कौर चावला ने बताया कि मेले व शोभा यात्र में आने वाले वीआइपी के लिए सिविल अस्पताल के डाक्टरों की टीम तैनात की गई है। खाद्य पदार्थों की जांच पड़ताल के लिए जिला सेहत अधिकारी की अगुवाई में फूड अफसरों की टीम तैनात की गई है। पानी की क्लोरिनेशन के लिए जिला एपीडिमोलाजिस्ट की अगुवाई में टीमें तैनात गई हैं। पार्किंग में भी एंबुलेंस सहित टीम लगाई है। मेले में डाक्टरों की टीम से लैस मोबाइल मेडिकल वैन भी तैनात हैं।

श्री गुरु रविदास जी के प्रकाशोत्सव पर निकाली शोभायात्रा, उमड़ा जनसैलाब

More from PunjabMore posts in Punjab »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *