जालंधर : कारोबारी गौरव कटारिया निवासी संत नगर और उसके दोस्त रोहित चुग निवासी नीला महल से विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने के आरोपित प्रदीप सूरी और उसके बेटे विक्रम सूरी के घर से पुलिस ने छापेमारी कर 15.64 लाख रुपए बरामद किए हैं।
तलाशी के दौरान कौंसलर भी रहे मौजूद
थाना सात की पुलिस ने शनिवार को इन दोनों को गिरफ्तार करने के बाद अदालत से वारंट लेकर गुरु नगर स्थित उनके घर में तलाशी ली। इस दौरान पुलिस के साथ कौंसलर रोहन सहगल और कौंसलर राजेंद्र कुमार जुनेजा भी थे। पुलिस का दावा है कि यह बरामदगी उन्हीं पैसों में से है जो विदेश भेजने के नाम पर लिए गए थे।
ठगी के आरोपित बाप-बेटे को ले जाते पुलिसकर्मी।
पशु बेचने के नाम पर भी ठगी के लग चुके हैं आरोप
प्रदीप सूरी और उसके बेटे विक्रम सहगल पर इस ठगी के अलावा शुक्रवार को ही थाना नई बारादरी में पशु बेचने के नाम पर 68 लाख रुपए की ठगी का एक और मामला सामने आया था। जिसमें पुलिस केस दर्ज कर चुकी है। इनके पकड़े जाने और दो केस दर्ज होने के बाद पुलिस को उम्मीद है कि इनका शिकार बने दूसरे शिकायतकर्ता भी पुलिस के पास आएंगे ताकि इनके गोरखधंधे की पोल खोल सके।
Be First to Comment