रेफरेंडम 2020 खालिस्तानी आतंकवादी गुरवंत सिंह पन्नू का किया गया संस्कार (मिश्रा /ठाकुर)
जालंधर : ऑल इंडिया हिंदू स्टूडेंट फेडरेशन की जनसभा पंजाब प्रवक्ता धर्मेंद्र मिश्रा जिला प्रभारी सूरज ठाकुर की अध्यक्षता में माता संत कोर नगर की गई जिसमें विशेष तौर पर ऑल इंडिया हिंदू स्टूडेंट फेडरेशन के उत्तर भारत प्रमुख सुमित जसूजा पंजाब चेयरमैन पंकज जी चोपड़ा जी पंजाब उप प्रमुख अशीष महंत जी पंजाब महिला बीग प्रदेश अध्यक्ष मधुबाला जी फेडरेशन की पंजाब के कद्दावर नेता सचित मल्होत्रा जी लुधियाना प्रमुख ठाकुर हिम्मत प्रताप सिंह जिला चेयरमैन लुधियाना नीरज भारद्वाज शिवसेना जिला प्रमुख सुभाष गोरिया विशेष तौर पर पहुंचे
सभा को संबोधित करते हुए धर्मेंद्र मिश्रा सुमित जसूजा ने कहा कि भारत विरोधी एजेंडे पर काम कर रही खालिस्तान आतंकवादी को मुंहतोड़ जवाब देगी ऑल इंडिया हिंदू स्टूडेंट फेडरेशन पंजाब सरकार से मांग करते हैं कि खालिस्तान आतंकवादी का जो भी प्रचार करते हैं नगर कीर्तन में खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हैं पंजाब को तोड़ने की कोशिश करते हैं उन लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर जेलों में डाला जाए जिससे पंजाब वासियों का हौसला बुलंद होगा सरकार इन आतंकवादियों पर नकेल डालनी में सक्षम है जिससे पंजाब का माहौल शांतिपूर्ण रहे पंजाब प्रवक्ता धर्मेंद्र मिश्रा जिला प्रभारी सूरज ठाकुर ने कहा कि आज रेफरेंडम 2020 शुरू से पहले ही किया गया खात्मा जो जिस चीज का नाम ही खालिस्तान हो वह चीज कभी बन कैसे सकती है इसीलिए आज ऑल इंडिया हिंदू स्टूडेंट फेडरेशन ने रेफरेंडम 2020 और खालिस्तानी आतंकवादी गुरवंत सिंह पन्नू का संस्कार किया गया
इनके मंसूबे कभी भी कामयाब नहीं होंगे जो देश और पंजाब को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं वह अपनी हरकतों से बाज आ जाएं नहीं तो इसका परिणाम बहुत ही बुरा होगा इस मौके पर जिला जालंधर जिला प्रवक्ता प्रभाकर वर्मा जिला प्रमुख रवि पटेल लेबर सेल प्रधान आनंद कुमार सिंह जिला प्रमुख विकास कुमार चौधरी वार्ड 76 प्रमुख करण कुमार विवेक धीर अशोक कुमार सुशील कुमार डब्लू सिंह सतीश कुमार राजा कुमार
Be First to Comment