Press "Enter" to skip to content

Chocolate day 2020: चॉकलेट का गिफ्ट देकर रिश्तों में भरें मिठास, रूठों को मनाने के लिए करें यह काम

लुधियाना : चॉकलेट का नाम सुनते ही मुंह में मिठास आ जाती है। रूठों को मनाने या फिर गिफ्ट देने की बात हो तो चॉकलेट से बेहतर और कोई विकल्प नहीं है। वैलेंटाइन वीक चल रहा है और रविवार को चॉकलेट डे है। इसे हर कोई स्पेशल अंदाज में मनाकर रिश्तों में मिठास भरना चाहेगा। मार्केट में चॉकलेट की कई वैरायटीज और फ्लेवर हैं। अलग-अलग आकर्षक पैकिंग में ये उपलब्ध हैं।

बस अब इसे देने का अंदाज बेहद अलग और रामांटिक होना चाहिए। चॉकलेट डे के लिए फ्लोरिस्ट का रूख किया जाए तो सुनने में थोड़ा अटपटा सा लगेगा, पर इस बार फ्लोरिस्ट शॉप्स पर चॉकलेट डे के लिए चॉकलेट्स से तैयार किए हुए बंच (गुच्छे) बनाए गए हैं, जो एक ही लुक में हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं। चॉकलेट्स बंच हर तरह के शेड्स लाल, पिंक के साथ सजाए गए हैं।

कस्टमाइजड चॉकलेट्स हो रही तैयार

आजकल जमाना कस्टमाइजड का है तो वैलेंटाइन डे के लिए कस्टमाइजड चॉकलेट्स की बुकिंग हो रही है। इस चॉकलेट्स की खासियत यह है कि जिसे आपने चॉकलेट देनी है, इस पर उसका नाम लिखकर तैयार की जा रही है। दूसरा कस्टमाइजड चॉकलेट्स पर ओरियो बिस्किट्स, क्रंच स्टिक और जेम्स, टेडी लगाकर तैयार किया जा रहा है। चॉकलेट्स पर लगाई जाने वाली ये सभी चीजें इटेबल हैं।

कीमत : 150 रुपये से

150 रुपये से इनकी कीमत शुरू होती है। यह पैकिंग पर भी निर्भर करता है। उसकी के हिसाब से इसकी कीमत बढ़ती जाएगी।

हार्ट शेप में चॉकलेट लालीपॉप भी

आयूषि डिफाइनिंग लाइफ की आयूषी गुप्ता ने कहा कि चॉकलेट डे के लिए कस्टमाइजड चॉकलेट्स के ऑर्डर मिल रहे हैं। वहीं हार्ट शेप में चॉकलेट लालीपॉप भी तैयार हो रहे हैं। इन चॉकलेट्स पर वे उस व्यक्ति का नाम भी लिखवा रहे हैं जिसे वह गिफ्ट देना चाहते हैं।

पीनट, स्ट्राबेरी, ब्लू बैरी, क्रंच में फ्लेवर्स

दूसरी तरफ दावत-ए-बाइटस की मंजू दीवान की मानें तो चॉकलेट डे के लिए हार्ट शेप में डिफरेंट फ्लेवर्स पीनट, स्ट्राबेरी, ब्लू बैरी, क्रंच में चॉकलेट्स और लालीपॉप दोनों ही तैयार किए गए हैं। वैलेंटाइन वीक के तहत आने वाले चॉकलेट डे के लिए इनकी काफी डिमांड है।

More from PunjabMore posts in Punjab »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *