Press "Enter" to skip to content
Latest news

Lava Z53 लॉन्च, कीमत 4,829 रुपये

Lava Z53 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। इस फोन की कीमत 4,829 रुपये निर्धारित की गई है, जिससे यह साफ होता है कि यह एंट्री लेवल फोन है। यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई (गो एडिशन) पर काम करेगा। इसमें क्वाड कोर प्रोसेसर, 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।

डुअल सिम के साथ आने वाले इस फोन में 6.1 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। इसमें वॉटरड्रॉप नॉच है। इस पोन में क्वाड कोर प्रोसेसर है, जिसकी क्लॉक स्पीड 1.4 गीगाहर्ट्ज है। इस फोन में 1 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी प्राप्त होगी। यह फोन 4,120 एमएएच बैटरी के साथ आता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो लावा जेड53 में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। माइक्रोयूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक के साथ आएगा। लावा ज़ेड53 की बिक्री शुरू हो चुकी है। यह ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर उपलब्ध है।

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.