Press "Enter" to skip to content

शहर से रिपोर्ट हुआ साल का पहला स्वाइन फ्लू मरीज, एहतियात रखें

जालंधर : दुनिया भर में कोरोना वायरस की दहशत के बीच शहर में स्वाइन फ्लू की दस्तक से सेहत विभाग में अफरातफरी मच गई है। शहर में साल का पहला मरीज पॉजिटिव रिपोर्ट हुआ है। मरीज लुधियाना के एसपीएस अस्पताल में उपचाराधीन है। सिविल सर्जन डॉ. गुरिंदर कौर चावला ने बताया कि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मास्टर तारा सिंह नगर के रहने वाले 70 साल के बुजुर्ग को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई है। वह पिछले कुछ दिनों से बीमार था। परिजन निजी अस्पताल में जांच व इलाज करवाने के बाद एसपीएस अस्पताल लुधियाना में ले गए थे। वहां शुक्रवार को उसका सैंपल लेकर टेस्ट के लिए चंडीगढ़ भेजा गया था। वहां से आई रिपोर्ट में उसे स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई है। हालांकि बुजुर्ग की हालत में सुधार है।

सेहत विभाग ने जिला एपीडिमोलाजिस्ट डॉ. सतीश कुमार व डॉ. शोभना बंसल को मरीज के संपर्क में आने वाले परिवार के सदस्यों व सर्वे के लिए तैनात किया गया है। टीम ने मरीज के परिजनों से संपर्क किया। मरीज के संपर्क में आने वालों की पहचान कर उन्हें एहतियातन दवा दी जाएगी। इस साल स्वाइन फ्लू के पांच संदिग्ध मरीजों के सेंपल जांच के लिए भेजे गए थे उनमें से एक ही पाजिटिव रिपोर्ट किया गया है।

साल स्वाइन फ्लू के मरीज मौतें

2017 19 07

2018 01 00

2019 15 00

ऐसे बचें स्वाइन फ्लू से

खांसी व छींकते समय मुंह व नाक को साफ कपड़े से ढक लें।
अपने नाक, मुंह व आंखों को छूने के बाद हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं।
भीड़ वाले इलाके में न जाएं।
खांसी, नाक का चलना, छींके तथा बुखार से पीड़ित मरीजों से एक मीटर की दूरी रखें।
पूरी नींद सोएं, शरीरिक तौर पर चुस्त रहें और तनाव का प्रभावशाली ढंग से सामना करें।
पानी का अत्याधिक प्रयोग करें व पौष्टिक आहार लें।
गर्भवती महिलाएं, 65 साल से अधिक आयु के लोग खास परहेज करें।
गर्म पानी में नमक डाल कर पीएं।
क्या न करें

हाथ न मिलाएं, गले न मिलें, चुम्बन व अन्य तरकों से मरीज से सपंर्क न करें।
जगह-जगह न थूकें। -बिना जांच के दवाई न लें।

More from PunjabMore posts in Punjab »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *