Press "Enter" to skip to content
Latest news

सड़कों से Sunday Market हटाने के लिए जॉइंट टीम की कार्रवाई हुई शुरू

जालंधर : भगवान वाल्मीकि चौक के आसपास की सड़कों पर लगने वाले संडे बाजार को हटाने के लिए नगर निगम, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की जॉइंट टीम ने एक्शन शुरू कर दिया है। रविवार सुबह ही जॉइंट टीम ने कंपनी बाग चौक से भगवान वाल्मीकि चौक और वहां से बस्ती अड्डा और डॉ. बीआर आंबेडकर चौक रूट पर गश्त बढ़ा दी है। यहां सड़कों पर रेहड़ी-फड़ी न लगाने की मुनादी करवाई जा रही है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।

अभी ज्यादा संख्या में सड़कों पर रेहडिया और फड़िया नहीं आई हैं। हालांकि जॉइंट टीम को रिस्क लेना नहीं चाहती है। टीम सड़कों पर रेहड़ी-फड़ी वालों का कब्जा शुरू होने से उन्हें यहां सड़कों पर कब्जा न करने की चेतावनी देना शुरू कर दी है। यह जॉइंट टीम डीसी की ओर से नियुक्त एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कार्य कर रही है। यानी अगर सड़कों पर से अवैध कब्जे हटाने में कोई विवाद होने या बेवजह विरोध प्रदर्शन होने पर मैजिस्ट्रेट मौके पर ही कार्रवाई के निर्देश दे सकता है।

जालंधरः फुटपाथ पर कब्जा करने पहुंचे रेहड़ी-फड़ी वालों का सामान उठाती हुए नगर निगम के कर्मचारी।

जालंधरः कंपनी बाग से भगवान वाल्मीकि चौक और आसपास की सड़कों पर संडे मार्केट लगने से रोकने की कार्रवाई करने पहुंचे नगर निगम और पुलिस की जॉइंट टीम के सदस्य।

बता दें कि नगर निगम ने तय किया है कि संडे मार्केट सिर्फ पुराने बाजारों के अंदर की लगने दी जाएगी और इसे भगवान वाल्मीकि चौक से आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा। कंपनी बाग चौक से लेकर भगवान वाल्मीकि चौक से बस्ती अड्डा और डॉ. बीआर अांबेडकर चौक रोड पर सड़क पर ही विक्रेताओं के सामान बेचने से ट्रैफिक जाम होता है और लोगों को परेशानी होती है, सड़कों पर यह विक्रेता पिछले कुछ महीनों से ही आए हैं। नगर निगम ने यहां दो सप्ताह पहले भी कब्जे हटाने का प्रयास किया था। हालांकि तब रेहड़ी-फड़ी वालों के विरोध और पुलिस के हाथ पीछे खींच लेने के कारण कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी थी।

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *