नोएडा सेक्टर-39 थाना पुलिस ने शुक्रवार रात को एक रोहिंग्या मुस्लिम महिला को भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बताया कि शुक्रवार रात को गश्त पर निकली पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर-125 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के पास एक महिला संदिग्ध अवस्था में घूम रही है।
उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला से पूछताछ की तो पता चला कि उसका नाम समीन आरा है और वह मूल रूप से म्यांमार की रहने वाली है।
थाना प्रभारी ने बताया कि भारत में बिना पासपोर्ट और वीजा के अवैध रूप से रहने के आरोप में महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
Be First to Comment