जालंधर: करतारपुर पुलिस ने एक इनोवा कार से दो तस्करों से 70000 लीटर शराब एक रिवाल्वर और जिंदा कारतूस बरामद करने में सफलता हांसिल की है डीएसपी करतारपुर का कहना है कि इनसे और भी मामले हल होने की उम्मीद है। करतारपुर थाने की पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक इनोवा कार को रोककर उसकी तलाशी ली जिसमें से भारी मात्रा में शराब और आरोपियों से रिवाल्वर बरामद हुआ।
डीएसपी करतारपुर सुरेंद्र पाल ने कहा कि करतारपुर थाने के एसएचओ पुष्प वाली ने नाकेबंदी के दौरान जालंधर की तरफ आ रही एक सिल्वर रंग की इनोवा कार को रोका जिसमें बैठे दो युवक रविंदर सिंह और गुरुदेव सिंह की तलाशी ली तो उनके पास से एक रिवाल्वर दो जिंदा कारतूस दो शराब से भरे हुए ड्रम बरामद हुए सुरेंद्र पाल ने कहा कि इनोवा गाड़ी का नंबर भी जाली लगा हुआ था उन्होंने कहा कि इनके के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इन्हें अदालत में पेश करके रिमांड लिया जाएगा उन्हें उम्मीद है कि रिमांड के दौरान और भी कई मामले हल हो सकते हैं।
Be First to Comment