नई दिल्लीः खूफिया एजेंसियों ने पाकिस्तान की नई हरकत के बारे में सूचना देते हुए कहा है कि पाकिस्तान में खालिस्तानी समर्थित ग्रुपों के बीच में एक बैठक हुई है, इस बैठक में भारत में आतंकी गतिविधियां बढ़ाने की साजिश की गई है। सूत्रों की मानें ते खूफिया एजेंसियो ने अलर्ट जारी कर दिया है और दूसरी तरफ खालिस्तानी आतंकियों ने पंजाब में आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान से हथियारों की सप्लाई तेज करने की कोशिश तेज कर दी है।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि आतंकी गुट बब्बर खालसा और खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स पाकिस्तान हैंडलर के जरिये हथियारों की खेप को पंजाब में पहुंचान की पूरी कोशिश की जा रही है और राजस्थान और हरियाणा में भी खालिस्तानी समर्थित गुटों की मूवमेंट देखी जा रही है।
पाकिस्तान की तरफ से मिल रहे ऐसे खूफिया इनपुट के बाद भारत सरकार ने बीएसएफ, एनआईए ,रॉ और आईबी को अलर्ट पर रखा है और खालिस्तान समर्थित आतंकियों से जुड़ी गतिविधियों पर नजर रखने का आदेश दिया है। वहीं पंजाब से सटे पाकिस्तान सीमा के आस पास सक्रीय स्मगलरों पर निगरानी रखी जा रही है और किसी भी तरह की स्मगलिंग को रोकने की कोशिश की जा रही है।
Be First to Comment