अमृतसर: जिले में दूसरा स्वाइन फ्लू का पॉजीटिव मरीज सामने आया है, उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिविल सर्जन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार छेहर्टा का रहने वाला 52 वर्षीय यह मरीज 15 दिसंबर को यहां से सिंगापुर रवाना हुआ था। वहां पर उसे खांसी, जुकाम, बुखार और सिर दर्द स्वाइन फ्लू जैसे लक्षण हुए तो वहां की सरकार ने उसे 22 दिसंबर को वापस भेज दिया।
तुली लैब से टैस्ट करवाने पर हुई स्वाइन फ्लू की पुष्टि: यहां पर उसे ग्रीन एवेन्यू के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर उसका टैस्ट सरकारी मान्यता प्राप्त तुली लैबोरेटरी से करवाए गए। इस टैस्ट में उसे स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई है। मरीज को स्वाइन फ्लू के अलावा हाइपरटेंशन डायबिटीज और हार्ट की बीमारी है। उसके तमाम परिवार के सदस्यों को टैमीफ्लू की दवा दे दी गई है ताकि उन्हें स्वाइन फ्लू के वायरस से बचाया जा सके।
Be First to Comment