Press "Enter" to skip to content
Latest news

भारती सिंह, रवीना टंडन और फराह खान के खिलाफ ईसाई भाईचारा, गलत हरकत के लिए दर्ज हुई FIR

अजनालाः ईसाई भाईचारे द्वारा बोले जाने वाले शब्द ‘हालेलुइया’ का गलत उच्चारण करने पर एक्ट्रेस रवीना टंडन, भारती सिंह और फराह खान के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, और उनके खिलाफ ईसाई बाईचारे में काफी रोष पाया जा रहा है। एक निजी यूट्यूब चैनल द्वारा जारी किए एक वीडियो में अदाकार भारती सिंह,एक्टर फराह खान और अदाकार रवीना टंडन द्वारा एक प्रोग्राम में ईसाई भाईचारे की भावनाओ के साथ खिलवाड़ करने को लेकर पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सूबा जनरल सेकेट्री और क्रिस्चन समाज फ्रंट के सूबा प्रधान सोनू जाफर के नेतृत्व में ईसाई भाईचारे ने जमकर विरोध किया और तीनों के खिलाफ नारेबाजी की। इसी के साथ अजनाला के डीएसपी अजनाला सोहन सिंह को मांग पत्र देकर जल्द से जल्द इन अदाकारों और चैनल के प्रोड्यूसर व डायरेक्टर के विरुद करवाई करने की मांग की।

इस मौके पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जनरल सेकेट्री व क्रिसचन समाज फ्रंट के सूबा प्रधान सोनू जाफर ने कहा की एक तरफ सारा ईसाई भाईचारा बड़ा दिन मना रहा है वही एक निजी फ्लिपकार्ट चैनल द्वारा एक वीडियो जारी की हैस जिसमे एक्टर फराह खान, रवीना टंडन और भारती सिंह द्वारा द्वारा ईसाई भाईचारे के नारे हलेलुइया (इसका मतलब है परमात्मा की अपार किरपा हो) को गलत तरीके के साथ बोलने व उसे गलत तरीके के साथ पेश करके उसका मजाक उड़ाने के चलते ईसाई भाईचारे में काफी रोष पाया जा रहा है। ईसाई भाईचारे की मांग है कि इन लोगो पर 295 ए के तहत मामला दर्ज किया जाए नही तो संघर्ष पंजाब स्तर पर और तेज किया जाएगा।

वही इस सबंध ने डीएसपी अजनाला सोहन सिंह ने बताया की उनके पास शिकायत आयी है। इस मामले की जांच के लिए एसएचओ अजनाला को शिकायत फॉरवर्ड कर दी है और बनती करवाई की जाएगी।

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *