Press "Enter" to skip to content
Latest news

जन्मदिन मनाने बाहर गया था सारा परिवार, पीछे से घर में हो गया ये कांड

जालंधरः थाना रामामंडी के अंतर्गत आते अमरीक नगर में स्थित एक घर में चोरों ने वारदात को अंजाम देकर 35,000 की नकदी, आधा किलो चांदी व सोने के गहने चोरी कर लिए। जानकारी देते हुए मकान मालिक अमित कश्यप पुत्र तिलक राज कश्यप निवासी अमरीक नगर ने बताया कि कल उनकी बेटी का जन्मदिन था। जिसे सेलिब्रेट करने के लिए वह सपरिवार रात 9:00 बजे ज्योति चौक नजदीक रेस्टोरेंट में गए थे। रात 12:00 बजे जब वापस आए तो देखा दरवाजे के ताले टूटे हुए थे और घर की दोनों मंजिलों पर पड़ी हुई अलमारियां खुली हुई थी और सामान बिखरा हुआ था।

जांच करने पर पता चला कि घर में पड़ी हुई 35,000 की नकदी, आधा किलो चांदी, 5 सोने की मुंदरिया, एक सोने का मंगलसूत्र, एक सोने की चेन, एक गोल्ड सेट और 1 जोड़ी गोल्ड टॉप्स चोरी हो चुके थे। अमित कश्यप ने बताया कि उनके रिश्तेदार भी विदेश से आए हुए थे। चोर उनके सोने के गहने भी चुरा कर ले गए। चोरी होने की शिकायत तुरंत ही थाना रामामंडी की पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *