जालंधरः जालंधर के डीएवी की रेलवे लाइनों पर एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर की अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । मौके पर थाना एक ओर जीआरपी पुलिस पहुँचीl जानकारी के अनुसार जीआरपी पुलिस के नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि डीएवी की रेलवे लाइनों पर एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया है। जिस पर हम अपनी पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी।
मृतक व्यक्ति की पहचान अजय प्रसाद 27 वर्ष पुत्र जुरई प्रसाद गांव बरगवां जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश हाल वासी डीएवी के पास स्थित झुग्गियों के रूप में हुई। मृतक के भाई बंसी लाल ने बताया कि हमें फोन आया कि भाई ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। जिस पर मौके पर पहुंचा वहा देखा कि लाइनों के पास भाई का शव पड़ा हुआ है उसने कहा कि मेरा भाई अजय प्रसाद और उसकी पत्नी राधा और उनके तीन बच्चे वहीं पर लाइनों के पास झुग्गियों में रहते हैं और प्लास्टिक की बाल्टीया जोड़ने का काम करते हैं। हम सभी अपने काम पर गए हुए थे और उसकी पत्नी राधा भी किसी काम से कपूरथला गई हुई है।
वहीं पर मौजूद लोगों का कहना है कि काफी देर से यह व्यक्ति इधर-उधर घूम रहा था । जैसे ही जालंधर से ट्रेन का इंजन कपूरथला की ओर जा रहा था तो वह उसके आगे कूद गया जिससे उसकी मौत हो गई । जिस पर वहां पर मौजूद थाना जीआरपी के पुलिस अधिकारी नरेंद्र पाल सिंह ने शव को कब्जे में लेकर 174 की कार्रवाई कर दी।
Be First to Comment