गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में एक महिला ने अपने दुकान मालिक के खिलाफ तमंचे के बल पर बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।
सेक्टर-39 थाना के प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने शनिवार को बताया कि सलारपुर में पेंट के दुकानदार संदीप चौहान नामक व्यक्ति अपने यहां काम करने वाली एक महिला को गुरुवार को साथ में भोजन करने के बहाने दुकान की ऊपरी मंजिल पर ले गया। उन्होंने कहा कि ऊपरी मंजिल पर चौहान ने तमंचे के बल पर उसके साथ बलात्कार किया।
महिला ने शनिवार सुबह थाना सेक्टर-39 में इसकी शिकायत दी है। पुलिस मामला दर्ज कर इसकी जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।
बच्ची से गैंगरेप करने वाले नाबालिगों को बाल संरक्षण गृह भेजा
नोएडा में साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर गैंगरेप करने के आरोपी दो बच्चों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उन्हें बाल संरक्षण गृह भेज दिया है। सहायक पुलिस आयुक्त विमल कुमार सिंह ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-49 थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि गांव के ही 10-10 साल के दो बच्चों ने उनकी साढ़े तीन साल की बेटी के साथ गैंगरेप किया है। एसीपी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने दोनों किशोरों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को फिलहाल बाल संरक्षण गृह भेज दिया गया है।
Be First to Comment