जालंधर : इस बार संडे मार्केट पर कार्रवाई के दौरान पुलिस कहीं फिर से बैकफुट पर न चली जाए, इसके लिए नगर निगम ने नई काट ढूंढ़ी है। इस रविवार को सड़कों पर लगी रेहड़ियों-फड़ियों को हटाने की कार्रवाई एग्जीक्यूटिव मैजिस्ट्रेट की अगुआई में होगी। एग्जीक्यूटिव मैजिस्ट्रेट की नियुक्ति डिप्टी कमिश्नर करेंगे। मैजिस्ट्रेट के पास यह पावर होगी कि कार्रवाई के दौरान अगर कहीं लाठीचार्ज करने या कानून-व्यवस्था बनाए रखने को कड़ी कार्रवाई के आदेश देने पड़ते हैं तो मैजिस्ट्रेट मौके पर ही यह आदेश जारी कर देंगे।
वीरवार को निगम कमिश्नर, पुलिस और निगम अफसरों से मीटिंग में मेयर जगदीश राजा ने सड़कों पर लगने वाली संडे मार्केट पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं। 12 जनवरी को पुलिस ने कानून-व्यवस्था का हवाला देकर संडे मार्केट पर कार्रवाई से हाथ खींचा था। मेयर-कमिश्नर अब पुलिस अफसरों को ऐसा मौका दोबारा नहीं देना चाहते। मेयर ने कार्रवाई तय करते हुए भगवान वाल्मिकी चौक से बस्ती अड्डा, डॉ. बीआर आंबेडकर चौक और कंपनी बाग चौक तक सड़कों पर लगने वाली रेहड़ियों और फड़ियों को सख्ती से हटाने को कहा है। यह कार्रवाई डीसी, पुलिस और निगम की ज्वाइंट टीम करेगी। इस पूरी कार्रवाई के लिए निगम के ज्वाइंट कमिश्नर राजीव वर्मा और ज्वाइंट कमिश्नर हरचरण सिंह को नोडल अफसर नियुक्त कर दिया है।
संडे को सुबह आठ बजे से मुनादी, निगम ने तीन टीमें बनाई
नगर निगम ने कार्रवाई के लिए 10-10 सदस्यों की तीन टीमें बना दी हैं। कार्रवाई के दौरान वीडियोग्राफी होगी ताकि कोई विवाद न खड़ा हो सके। मेयर ने कमिश्नरेट पुलिस से कार्रवाई के दौरान जरूरी सुरक्षा मुहैया करवाने को कहा है ताकि कार्रवाई में रुकावट न आए। निगम की टीमें सुबह आठ बजे से ही तीनों रूट पर मुनादी करना शुरू कर देंगी और फड़ी लगाने वालों को सड़कों से कब्जा छोड़ने की चेतावनी देगी।
इधर, पुराने डीसी ऑफिस और सुदामा मार्केट पर भी कब्जे की तैयारी
नगर निगम ने भगवान वाल्मिकी चौक के पास पुराने डीसी ऑफिस और सुदामा मार्केट पर भी कब्जे की तैयारी कर ली है। यह मामला जिला शिकायत निवारण समिति की मीटिंग में रखा जाएगा। मेयर राजा ने शिकायत निवारण समिति के लिए निगम का एजेंडा तैयार करके डीसी ऑफिस को भेज दिया है। मेयर ने एजेंडें में पुराने डीसी ऑफिस की जमीन निगम को ट्रांसफर करने का प्रस्ताव दिया है। मेयर ने कहा है कि इस जमीन को पार्किंग और अन्य जन सुविधाओं के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसी तरह ही सुदामा मार्केट की जमीन पर मौजूदा दुकानदारों को एडजस्ट करने के बाद बाकी जमीन पर पार्किंग और अन्य जन सुविधाओं के लिए इस्तेमाल करने को तीन सदस्यी कमेटी बनाने को कहा है। कमेटी में डीसी, सीपी और निगम के अफसर सदस्य होंगे। इस जमीन की मलकीयत भी स्पष्ट करके निगम को ट्रांसफर की जाए। मेयर ने कहा है कि इन दोनों जगहों पर पीपीपी मोड पर विकास करवाया जा सकता है।
Be First to Comment