लुधियाना : सवारियों के साथ लूट की वारदातें करने वाले ऑटो गैंग के एक सदस्य को थाना डिवीजन नंबर 3 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि उसके दो अन्य साथियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है।
एसएचओ सतीश कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपित की पहचान शिमला पुरी के सतगुरु नगर के रहने वाले कुलविंदर सिंह है। जबकि लोहारा कॉलोनी निवासी उसके साथी हीरा सिंह व सन्नी की तलाश जारी है। पुलिस ने जीवन नगर निवासी शाम बिहारी की शिकायत पर केस दर्ज किया। शिकायतकर्ता ने बताया कि 14 जनवरी को वो अपने परिवार के साथ रेलवे स्टेशन से जीवन नगर जाने के लिए ऑटो नंबर पीबी10टी-0884 पर सवार हुए थे। उस समय तीनों आरोपित भी ऑटो में सवार थे। बाबा थान सिंह चौक पहुंच कर जैसे ही उसका भतीजा राज ऑटो वाले को किराया देने लगा। उसी दौरान आरोपितों ने उसके हाथ से 16 हजार रुपये की नकदी छीन ली और मौके से फरार हो गए।
सतीश ने कहा कि वीरवार सुबह उन्होंने गुप्त सूचना तथा ऑटो नंबर के आधार पर आरोपित कुलविंदर को काबू कर लिया गया है। उसे शुक्रवार अदालत में पेश किया जाएगा। उससे पूछताछ के दौरान पता लगाया जाएगा कि वो लोग अब तक कितनी और कहां कहां पर वारदातें कर चुके हैं। इतना पता चल चुका है कि उक्त ऑटो डाबा के लोहारा निवासी परमिंदर सिंह का है। जिसे वो किराए पर लेकर चलाया करते थे। फरार आरोपितों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। जल्दी ही उक्त आरोपितों को काबू कर लिया जाएगा।
Be First to Comment