Press "Enter" to skip to content
Latest news

पार्किंग में खेल रही दो साल की मासूम को स्कॉर्पियो ने कुचला, मौत

चंडीगढ़ : मनीमाजरा स्थित न्यू दर्शनीबाग के समीप पार्किग एरिया में वीरवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में दो साल के मासूम की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब बच्ची पार्किंग में खेल रही थी, तभी स्कॉर्पियो गाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल बच्ची को जीएमएसएच-16 में भर्ती करवाया। वहां डॉक्टर ने मासूम गौरी को मृत घोषित कर दिया। मनीमाजरा थाना पुलिस ने मौके से फरार आरोपित पंचकूला सेक्टर-4 निवासी ढाबा संचालक 28 वर्षीय पंकज को गाड़ी का नंबर ट्रेस कर गिरफ्तार कर गाड़ी जब्त कर ली। आरोपित को कानूनी कार्रवाई के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया।

जानकारी के अनुसार बच्ची गौरी तीन भाई बहनों में सबसे छोटी थी। पिता राजकुमार पत्नी और बच्चों के साथ न्यू दर्शनीबाग के समीप झुग्गी मे रहता है। वहीं, आरोपित पंकज का दर्शनीबाग में मकान और पंचकूला सेक्टर-4 में मकान होने के साथ ढाबा भी है। वीरवार सुबह पंकज ने न्यू दर्शनीबाग की पार्किग में अपनी स्कॉर्पियो सीएच-01 एजी-3343 पार्क की थी। करीब 11 बजे वह अपने दोस्त के साथ गाड़ी में जाने के लिए बैठा कि अचानक छोटी बच्ची खेलते हुए गाड़ी के पीछे आकर खड़ी हो गई। जैसे ही आरोपित पंकज ने गाड़ी बैक किया तो गाड़ी का पिछला टायर बच्ची के उपर से गुजर गया।

आरोपित को हादसे का पता नहीं चला, सीसीटीवी से ट्रेस हुआ गाड़ी का नंबर

हादसे के बाद आरोपित पंकज गाड़ी लेकर पंचकूला की ओर चला गया। उसे बच्ची के कुचलने की भनक तक नहीं थी। इस दौरान आसपास के मौजूद लोगों की नजर पड़ने पर सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने बच्ची को जीएमएसएच-16 पहुंचाया। वहीं, दर्शनीबाग स्थित एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से आरोपित की गाड़ी का नंबर ट्रेस कर उसे पंचकूला से गिरफ्तार किया गया।

More from PunjabMore posts in Punjab »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *