लुधियाना : ताजपुर रोड इलाके में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से स्कूटर सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया है।
एएसआइ करनैल सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान धर्मपुरा निवासी रणधीर कुमार (50) के रूप में हुई। जबकि घायल की पहचान समराला रोड के आंबेडकर नगर निवासी हरमीत सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने हरमीत के पिता इंद्रजीत सिंह की शिकायत अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दिए बयान में हरमीत के पिता ने बताया कि हरमीत व रणधीर ताजपुर रोड इलाके में केबल ऑपरेटर के पास काम करते थे।
14 जनवरी की रात को करीब 8.40 बजे वे दोनों स्कूटर पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान जब वह ताजपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो एक अज्ञात तेज रफ्तार ट्रक ने उनके स्कूटर को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने दोनों को घायल अवस्था में इलाज के लिए सीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में डाक्टरों ने रणधीर को मृत घोषित कर दिया है।
Be First to Comment