जालंधर : सिख संगठन दल खालसा की ओर से 25 जनवरी को दी गई बंद की कॉल का शहर में कोई असर नहीं दिखा है। शनिवार को यहां जनजीवन आम दिनों की तरह जारी रहा। शहर के सभी बाजार सामान्य दिनों की तरह ही खुले रहे। लोग भी सप्ताहांत पर खरीदारी करते दिखे। हालांकि बंद के आह्वान के मद्देनजर शहर के चौक चौराहों में पुलिस मुस्तैद दिखी। आने-जाने वाले वाहनों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही थी।
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में दल खालसा सहित कुछ गरमख्याली संगठनों ने 25 जनवरी को बंद की कॉल दी थी। इसके लिए सोशल मीडिया पर बाकायदा प्रचार भी किया गया था। जिला स्तर के सिख संगठनों के अलावा किसी भी संस्था ने इसका समर्थन नहीं किया था। इस कारण बंद शहर में पूरी तरह बेअसर रहा। शहर के शिक्षण संस्थान भी सामान्य दिनों की तरह खुले रहे। सुबह बच्चे स्कूल गए जहां गणतंत्र दिवस को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
Be First to Comment