चंडीगढ़ : सेक्टर-21ए स्थित मकान के बाहर लुधियाना के बिजनसमैन और उसकी महिला मित्र के साथ कहासुनी करने वाले दूसरी कार युवक पर पंजाब नंबर की गाड़ी से पिस्टल निकाल तान दी। जिसकी सूचना दूसरे युवक ने पुलिस कंट्रोल रुम में दे दी। मौके पर पहुंची सेक्टर-19 थाना पुलिस ने बिजनसमैन के पंजाब में लाइसेंस पिस्टल की चंडीगढ़ में लाने की परमिशन नहीं दिखा पाने पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। आरोपित लुधियाना स्थित दुर्गी अर्बन स्टेट निवासी 26 वर्षीय बिजनसमैन प्रभदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया और महिला मित्र फरार हो गई। आरोपित को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजकर युवती स्नेहा राजपूत की तलाश शुरु कर दी।
पुलिस के अनुसार लुधियाना में रियल स्टेट का बिजनेस करने वाले प्रभदीप सिंह अपने महिला मित्र स्नेहा राजपूत के साथ सेक्टर-21 ए निवासी दोस्त के घर पॉर्टी करने आए थे। इस दौरान दूसरी तरफ से स्नेहा राजपूत के कुछ दोस्त नयागांव स्थित शिवालिक विहार निवासी ¨प्रस चीमा सहित युवक-युवती भी आ गए। पार्टी करने की बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कुछ वाद विवाद के बाद स्नेहा राजपूत ने प्रभदीप सिंह की पंजाब नंबर कार पीजी 11 क्यू 0003 के अंदर डेसबोर्ड पर रखा लाइसेंसी पिस्टल निकला उनपर तान दी।
हरियाणा रोडवेज के बस चालक की ऑटो चालकों ने की पिटाई, एक गिरफ्तार
सेक्टर-35 में हरियाणा रोडवेज के चालक की शुक्रवार ऑटो चालकों ने मामूली विवाद में पिटाई कर घायल कर दिया। चालक कुरुक्षेत्र के गांव खैरी निवासी अक्षय कुमार की शिकायत पर सेक्टर-36 थाना पुलिस ने मुख्य आरोपित ऑटो चालक मोहाली निवासी केसरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस वारदात में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश में लगी है। शिकायतकर्ता बस चालक अक्षय कुमार ने बताया कि सेक्टर-35 पेट्रोल पंप के समीप वारदात हुइ है। उसके साथ दूसरी हरियाणा रोडवेज की बस आ रही थी। इस दौरान ऑटो चालक केसरी के अचानक टर्न मारने से हल्की टक्कर हो गई। दोनों बस चालकों के साथ ऑटो चालक केसरी की बीच सड़क पर जमकर बहस शुरू हो गइ। थोड़ी देर बाद दूसरे बस चालक गाड़ी लेकर निकल गया। इस दौरान ऑटो चालक केसरी ने तीन-चार अन्य ऑटो चालकों को मौके पर बुलाकर उसकी पिटाई कर दी। जिसके बाद सूचना पाकर पीसीआर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
Be First to Comment