Press "Enter" to skip to content
Latest news

गलत पार्किंग से रोका तो नगर निगम कर्मियों पर कर दिया हमला, फ‍िर गाड़ी छोड़ हुए फरार

चंडीगढ़ : सेक्टर-17 स्थित मेडिकल हेल्थ ऑफिस की पार्किंग (एमओएच) में वीरवार दोपहर गाड़ी की रॉन्ग पार्किंग को लेकर शुरू हुए विवाद खूनी झड़प में तब्दील हो गया। आरोप है कि एक पक्ष के कांग्रेसी नेता को गाड़ी की रॉग पार्किंग से रोकने पर आरोपित ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर निगम कर्मियों पर हमला कर दिया। बरछे से किए गए हमले में दो निगमकर्मी घायल हो गए। विवाद के दौरान कांग्रेसी नेता के साथी ने निगम कर्मियों को धमकी दी कि ..कर्नल हूं गोली मार दूंगा। मामले में पुलिस ने आरोपित कांग्रेसी नेता को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसका साथी फरार है।

बताया जाता है कि हमले के वक्त बीच-बचाव करने आए व्यक्ति को भी चोटें आईं हैं। इसके बाद दोनों आरोपित अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने घायल निगम कर्मियों का जीएमएसएच-16 में मेडिकल करवाने के बाद दोनों आरोपितों के खिलाफ सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। कांग्रेसी नेता की पहचान 56 वर्षीय सरदार परगट सिंह के रूप में हुई है। वह पंजाब के जलालाबाद स्थित जलालगढ़ का पूर्व सरपंच है और मोहाली में भतीजे के साथ रह रहा है।

दूसरे आरोपित की पहचान नयागांव निवासी नवदीप के रूप में हुई है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। नगर निगम के बेलदार दलबीर सिंह ने बताया कि वीरवार को उसकी ड्यूटी दूसरे कर्मी संतोष के साथ एमओएच पार्किंग में थी। इस दौरान पंजाब नंबर की आई-20 कार सवार दो लोग वहां आए और टू-व्हीलर पार्किंग के एंट्री प्वाइंट पर अपनी गाड़ी लगा दी। जिस पर उसने कार चालक से गाड़ी दूसरे पार्किंग में खड़ी करने की बात कही। इस पर कार चालक ने गाड़ी की चाबी दिखाकर कहा कि तुङो गाड़ी जहां लगानी है वहां लगा दे। इस पर निगमकर्मी दलबीर सिंह ने कहा कि उसे गाड़ी चलाने नहीं आती है। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई।

आरोप है कि कार सवारों ने गाड़ी से बरछा निकाल दोनों निगम कर्मियों पर हमला कर दिया। जैसे ही दूसरा कर्मी संतोष बचाव करने आया कार सवारों ने मिलकर हमला कर दिया। कृष्णा कॉर्पेट के ड्राइवर ने बीचबचाव करने की कोशिश की तो हमलावरों ने उसे भी धक्का देकर चोटिल कर दिया।

गाड़ी छोड़ मौके से भागे आरोपित

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि दोनों आरोपित मौका पाकर अपनी गाड़ी में बैठकर वहां से निकलने लगे। थोड़ी दूर जाने के बाद जब उन्होंने देखा कि सामने लोगों की काफी भीड़ है तो वे अपनी कार वहीं छोड़ मौके से फरार हो गए। सेक्टर-17 थाने की पुलिस ने आरोपित परगट सिंह की आई-20 कार जब्त कर ली है।

More from PunjabMore posts in Punjab »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *