Press "Enter" to skip to content
Latest news

चार साल पहले की शादी, ऑस्ट्रेलिया-सिंगापुर में मनाया हनीमून, फिर कैश-गहने ले प्रेमी संग हुई फरार

जालंधर :  शहर के जूता फैक्ट्री मालिक से आगरा की लड़की ने हवेली हेरिटेज में शादी की। ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर में हनीमून मनाया, इसके बाद वह आगरा निवासी अपने प्रेमी के साथ घर से कैश व सोने के गहने लेकर फरार हो गई। जूता कारोबारी ने पहले इस मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन पूरे मामले का खुलासा होने के बाद पत्नी व उसके प्रेमी के खिलाफ थाना भार्गव कैंप में केस दर्ज करवा दिया है।

हमेशा मायके जाने की करती रहती थी जिद

रमिंदर कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी 68ए बैकसाइड आनंद स्वीट शॉप मॉडल हाउस ने बताया कि वह जूते बनाने की फैक्ट्री चलाते हैं। 17 जनवरी 2016 को उसकी शादी गरिमा पुत्री राजकुमार निवासी मकान नंबर 14/58, छोटी अठाई, नाइ दी मंडी आगरा, उत्तर प्रदेश के साथ पूरे रीति-रिवाज से हुई थी। यह शादी जालंधर के मशहूर हवेली हेरिटेज में हुई थी। हम दोनों ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर में हनीमून मनाने के लिए भी गए थे। शादी के बाद पत्नी अक्सर अकेले काफी-काफी समय किसी के साथ फोन पर बातचीत करती रहती थी। वह मेरे और मेरे परिवार के साथ ज्यादा घुलती मिलती नहीं थी। इसके अलावा वह बार-बार अपने मायके आगरा जाने की जिद करती रहती थी। पहले तो उन्हें लगता रहा कि शायद उसका मन नहीं लग रहा है। इसी कारण वह ऐसा करती है।

दो दिसंबर की दोपहर को हो गई घर से गायब

हालांकि हमने पहले ही गरिमा के घर के सदस्य होने की वजह से सारे भेद उसके साथ सांझा किए हुए थे। उसे घर में पड़े हर कीमती सामान और पैसे का पता होता था। 2 दिसंबर 2019 को दोपहर दो बजे गरिमा घर से बैग पैक कर बिना किसी घर के सदस्य को बताए और पूछे दानिश आलम के साथ मिलीभगत कर घर से चली गई। इस बारे में मैंने ईमेल के जरिए डीजीपी दफ्तर को गरिमा की गुमशुदगी के संबंध में शिकायत दी थी। इसके बाद थाना भार्गव कैंप में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मेरे परिवार के सदस्यों ने गरिमा के मायके आगरा में जाकर उन्हें इस बारे में सारी जानकारी दी। गरिमा के मायके वालों ने हमें विश्वास दिलाया कि वह इस मामले को हल कर लेंगे। आप कोई कानूनी कार्रवाई न करना। इसके बावजूद हम अब तक इंतजार करते रहे, लेकिन कुछ नहीं हुआ

प्रेम प्रसंग पकड़ा गया तो मां-बाप ने कहा फिर ऐसा नहीं करेगी

रमिंदर ने कहा कि डेढ़ साल पहले उसे अकेले किसी के साथ बात करते हुए देखा तो उस नंबर पर बैक कॉल कर बातचीत की तो पता लगा कि वह आगरा के रहने वाले दानिश आलम के साथ बात करती थी। उसके साथ गरिमा के शादी से पहले ही संबंध थे। इसका पता लगने पर मेरे परिवार ने गरिमा के मां-बाप को अपने घर जालंधर बुलाया और इस बारे में उन्हें जानकारी दी। उन्होंने हमें विश्वास दिलाया कि उनकी बेटी दोबारा ऐसी गलती नहीं करेगी। इसके बावजूद भी मेरी गरिमा दानिश आलम के संपर्क में रही।

घर से तीन सोने के सेट और लाखों की नकदी गायब

रमिंदर के अनुसार हमने अपने घर का सामान चेक किया तो पता चला कि मेरे मम्मी-पापा के कमरे की अलमारी से मां के तीन सोने के सेट और एक सोने का सिक्का व 3.70 लाख का कैश गायब है। जिसे घर से जाते हुए गरिमा चोरी करके ले गई। यह सब कुछ उसने अपने दोस्त दानिश आलम पुत्र के साथ मिलीभगत कर किया है।

More from PunjabMore posts in Punjab »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *