अमेरिकी सिंगर जस्टिन बीबर ने हाल ही में खुलासा किया था कि किस तरह लाइम बीमारी के कारण उन्हें मुश्किल वक्त गुजारना पड़ा। 25 वर्षीय सिंगर ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि इस संक्रमण के कारण उनकी त्वचा, दिमाग के काम करने की क्षमता, शरीर की एनर्जी समेत सम्पूर्ण स्वास्थ्य पर कितना बुरा असर पड़ा। बहरहाल, लाइम रोग बोरेलिया बर्गडोर्फेरी नाम के बैक्टीरिया के कारण होता है। यह बैक्टीरिया छोटे कीटों में होता है। www.myupchar.com से जुड़े एम्स के डॉ. अजय मोहन के अनुसार, ‘यह इन्फेक्शन कीट के काटने पर होता है। ये कीट बहुत सूक्ष्म होते हैं और त्वचा पर चिपके होते हैं। अधिकांश मामलों में इंसान को पता भी नहीं चलता है और यह कीट खून चूसते रहते हैं। इसके कारण सूजन हो जाती और त्वचा लाल हो जाती है। किसी संक्रमित कीट के काटने के 3 से 30 दिनों के अंदर लाइम बीमारी के लक्षण सामने आने लगते हैं। ये लक्षण आमतौर पर फ्लू जैसे होते हैं और समय पर इलाज नहीं किया जाए तो इनका संक्रमण शरीर के जोड़ों और हार्ट तक फैल जाता है।’
लाइम रोग के लक्षण
त्वचा पर मच्छर काटने जैसे लाल निशान
चकत्ते और खुजली
त्वचा के निशान जो बढ़ते जाते हैं
ठंड के साथ बुखार
हाथ-पैर सुन्न होना, झुनझुनी आना
गले में दर्द
धड़कन कम ज्यादा होना
मांसपेशियों में दर्द, सिर दर्द, जोड़ों में दर्द
थकान
कब खतरनाक हो जाता है लाइम रोग
लाइम रोग के संक्रमण का खतरा उन लोगों या बच्चों को ज्यादा रहता है जो पेड़-पौधों के बीच या जंगल में रहते या खेलते हैं। ऐसे में यदि त्वचा को ठीक से ढककर न रखा जाए तो संक्रमण हो सकता है। आमतौर पर ये कीट बालों में चिपककर घर में आ जाते हैं और फिर त्वचा पर हमला बोलते हैं। कई बार पालतू जानवरों के जरिए यह इंसानों तक पहुंचते हैं। ये कीट 24 से 48 घंटों तक त्वचा पर चिपके रहें तो इनके हानिकारण बैक्टीरिया खून में प्रवेश कर सकते हैं। यह स्थिति घातक होती है।
लाइम रोग का इलाज
एंटीबायोटिक दवाओं से लाइम रोग का इलाज किया जाता है। यह कोर्स 14 से 21 दिनों तक का हो सकता है। आमतौर पर इसका इन्फेक्शन खत्म हो जाता है, लेकिन बच्चों और गर्भवती महिलाओं में लक्षण दूर होने के बाद भी अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी।
लाइम रोग से बचने के लिए बरतें से सावधानियां
जो लोग लगातार पेड़-पौधों के सम्पर्क में रहते हैं, वे अपने शरीर को पूरी तरह ढकें। बालों को पूरी तरह कवर करें। बच्चे ऐसी किसी जगह खेलने जा रहे हैं तो उनका शरीर अच्छी तरह कवर करें। ऐसी जगह जाना भी है तो डॉक्टर से सलाह लेकर क्रीम लगाएं। यदि त्वचा पर ऐसा कोई कीट नजर आ रहा है तो उसे तत्काल निकाल दें। सुनिश्चित करें कि कीट के शरीर का पूरा हिस्सा शरीर से हटा दिया गया है। यदि त्वचा पर अजीब महसूस हो रहा है, खुजली चल रही है या रेशे दिखाई दे रहे हैं तो तत्काल डॉक्टर से मिलें। घर के आसपास कीटों को मारने वाले स्प्रे का इस्तेमाल किया जा सकता है।
Be First to Comment