जालंधर : जिला शिकायत निवारण कमेटी में मेयर जगदीश राजा और पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर के बीच घमासान के बाद नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस ने सड़कों पर अवैध कब्जों के खिलाफ तीसरे दिन वीरवार को भी कड़ा एक्शन लिया। तीसरे दिन प्रताप बाग इलाके में कार्रवाई के दौरान रेहड़ी लगाने वाला युवक पुलिस से भिड़ गया। पुलिस ने युवक को राउंडअप कर लिया और कार्रवाई को अंजाम दिया।
प्रताप बाग इलाके में सड़क पर ही बिल्डिंग मैटीरियल का काम करने वालों का सामान जब्त कर लिया गया। निगम ने डिच मशीन से इंटें तोड़ दी। रेत और बजरी को जब्त कर लिया। प्रताप बाग के आसपास करीब 20 से ज्यादा दुकानों और रेहड़ियों पर भी कार्रवाई की। इस एक्शन के दौरान निगम ने पूर्व मंत्री अवतार हैनरी के करीबी सुमित बेरी के पब्लिक मिल्क बार की शेड को भी तोड़ दिया गया। रेहड़ियां, सड़क पर खड़े बाइक भी जब्त कर लिए। कार्रवाई के दौरान डीसीपी नरेश डोगरा, एडीसीपी गगनेश कुमार पुलिस बल के साथ खुद फील्ड में रहे। निगम टीम का नेतृत्व सुपरिंटेंडेंट मनदीप सिंह कर रहे थे। कार्रवाई के दौरान टीम में शामिल अधिकारी दुकानदारों से अपील भी करते रहे कि वे सड़कों पर कब्जे न करें। इसका लाभ भी उन्हें ही होगा।
ज्वाइंट टीम ने फगवाड़ा गेट मार्किट और शहीद भगत सिंह चौक में सड़क पर हुए कब्जे भी हटाए। सुपरिटेंडेंट मनदीप सिंह ने कहा कि बाजारों में भी रोजाना कार्रवाई होगी। अगर दुकानदार कब्जे हटा लेंगे तो उनका अपना ही फायदा है। बाजार में आवाजाही काफी आसान हो जाएगी।
संडे मार्केट को ज्योति चौक तक सीमित करने की रणनीति आज बनेगी
संडे मार्केट को रैणक बाजार तक सीमित करने के लिए नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस की टीम शुक्रवार को रणनीति तय करेगी। मेयर जगदीश राज राजा ने ट्रैफिक पुलिस के साथ यह मीटिंग तय की है। मेयर जगदीश राज राजा ने कहा है कि ओल्ड जीटी रोड, नकोदर रोड पर कहीं भी संडे मार्केट नहीं लगने दी जाएगी। संडे मार्केट को ज्योति चौक के अंदर रैणक बाजार तक ही सीमित करना है। इसलिए संडे बाजार को लेकर क्या रणनीति रहेगी इस पर शुक्रवार को चर्चा होनी है। इस समय संडे मार्केट अंदर के बाजारों के अलावा कंपनी बाग चौक से लेकर भगवान वाल्मीकि चौक, भगवान वाल्मीकि चौक से से नकोदर रोड तक पहुंचने के कारण इन प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक समस्या बनी रहती है। सिविल अस्पताल के पास तो हालात ऐसे हो जाते हैं कि कई बार एंबुलेंस तक अस्पताल में पहुंचनी मुश्किल हो जाती है।
रैणक बाजार में सामान जब्त, टीम के लौटते ही फिर हुए कब्जे
नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम ने वीरवार को रैणक बाजार, सैदां गेट, मिलाप चौक और नया बाजार में भी कार्रवाई की। टीम पहुंचते ही दुकानदारों ने सामान उठाकर अंदर रखना शुरू कर दिया। जबकि फड़ी लगाने वाले भी सामान लेकर गलियों में चले गए। जब तक बाजार में टीम रही दुकानदारों ने सामान अंदर रख लिया और टीम के लौटते ही दोबारा सड़कों पर सामान सजा दिया।
लाडोवाली रोड पर कबाड़ मार्केट में फिर होने लगे कब्जे
नगर निगम ने करीब दो महीने पहले लाडोवाली रोड पर कबाड़ वाहनों की मार्केट के कब्जों को हटाया था। अब इस रोड पर दोबारा कब्जे होने शुरू हो गए हैं। विधायक राजिंदर बेरी ने दुकानदारों को चेतावनी दी थी कि वह सड़क पर कबाड़ गाड़ियां खड़ी करके ट्रैफिक में रुकावट पैदा न करें। नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस की टीम ने सख्त कार्यवाही करते हुए करीब 3 दिनों में पूरी सड़क को साफ करवा दिया था। डीसी ऑफिस से सटी इस मार्किट का सड़कों पर कई साल से कब्जा था। जिस कब्जे को कई सालों बाद साफ किया था वहां दो महीने बाद अब दोबारा कब्जे होने लगे हैं। दुकानों के बाहर पुरानी गाड़ियां खड़ी हो रही हैं जिससे ट्रैफिक प्रभावित हो रहा है।
Be First to Comment