लुधियाना : अस्पताल में कार्यरत लेडी फिजियोथैरेपिस्ट से मसाज कराने के दौरान उससे छेड़छाड़ के आरोप में थाना पीएयू पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया है। इंस्पेक्टर परमदीप सिंह ने कहा कि आरोपित की पहचान साउथ सिटी निवासी सुरजीत सिंह माहल के रूप में हुई है।
पुलिस ने बीआरएस नगर निवासी युवती की शिकायत पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया। युवती ने बताया कि उसने दो सितंबर 2019 से उसके अस्पताल में फिजियोथैरेपिस्ट का पार्ट टाइम काम करना शुरू किया था। डॉक्टर ने दो नवंबर के दिन उससे कहा कि उसके पैर में दर्द है और उसे मसाज की जरूरत है।
युवती का आरोप है कि मसाज के दौरान डॉक्टर ने उसके साथ अश्लील हरकतें कीं। उस दिन वो कुछ न कर सकी, लेकिन अगले दिन जब फिर से डॉक्टर ने वही हरकतें करनी शुरू की तो उसने चोरी से उसका वीडियो बना लिया, जिसे उसने पुलिस कमिश्नर को सौंप दिया। मामले की जांच के बाद आरोप सही पाए जाने पर एडीसीपी-3 गुरप्रीत पुरेवाल ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज करने की सिफारिश कर दी।
युवती पर भी धमकाने का मामला दर्ज
एसएचओ परमदीप ने कहा कि पुलिस ने लेडी फिजियोथैरेपिस्ट के खिलाफ भी डॉक्टर को धमकाने व ब्लैकमेल करने के आरोप में केस दर्ज किया है। डॉक्टर ने अपनी शिकायत में लिखा है कि युवती व उसके अज्ञात साथी उसे फोन करके उसके फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकियां दे रहे थे।
पहले ही दिन से डॉक्टर व उसके साथियों का दबाव था
युवती का आरोप है कि उस पर पहले ही दिन से डॉक्टर व उसके साथियों का बहुत दबाव था। उसे लगातार धमकियां दी जा रही थीं कि उसे मिट्टी में मिला दिया जाएगा। अब डॉक्टर ने अपने प्रभाव और पैसे की बदौलत उसके खिलाफ झूठा केस दर्ज करा दिया है। एक तरफ पुलिस जांच के बाद छेड़छाड़ का पर्चा दर्ज करती है। जब छेड़छाड़ के बाद वो पुलिस के पास गई है तो उसे ब्लैकमेल करने की क्या जरूरत है। यह सब उसका केस कमजोर करने के लिए किया गया है।
डॉक्टर गया विदेश, एसएचओ को पता नहीं
पर्चा दर्ज होने से पहले ही डॉक्टर विदेश चला गया है। पुलिस के पास 19 दिसंबर को शिकायत गई थी। अपनी जांच के लिए पुलिस ने 23 दिन लगा दिए। एसएचओ परमदीप ने कहा कि यह बात उनके नोटिस में नहीं है कि डॉक्टर विदेश चला गया है।
Be First to Comment