पिंजौर : एक स्कूल के बस चालक ने पिंजौर की रहने वाली चार साल बच्ची के साथ हैवानियत दिखाते हुए दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। बच्ची अपनी मौसी के साथ रहती है और हिमाचल के बद्दी स्थित एक स्कूल से पढ़ाई कर रही है। पुलिस ने बच्ची की मौसी की शिकायत पर ड्राइवर के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्ची शुक्रवार दोपहर बाद स्कूल से घर आधा घंटा लेट पहुंची, जिसके बाद उसे शौच करने में परेशानी होने लगी। उसने इस बारे में अपनी मौसी को बताया। शक होने पर मौसी ने जब प्यार से बच्ची को सारी बात पूछी, तो उसने बताया कि बस के चालक ने उसके साथ गलत काम किया है।
डाक्टरों ने की पुष्टी, अस्पताल पहुंचे पुलिक से आलाधिकारी
परिजनों द्वारा तुंरत बच्ची को पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित अस्पताल ले जाया गया। जहां बच्ची का इलाज चल रहा है। पुलिस की मानें डॉक्टरों ने अपनी रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टी की है। मामले की सूचना मिलते ही पंचकूला डीसीपी कमलदीप गोयल व एसीपी नुपुर बिश्रोई भी अस्पताल पहुंचे और बच्ची का हाल जाना।
पुलिस ने पोक्सो के एक्ट की धारा-6 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपित ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Be First to Comment