हरियाणा के पंचकूला में कथित रूप से चार वर्षीय बच्ची से बलात्कार करने का मामला सामने आया है। वारदात के बाद से आरोपी फरार है।
पुलिस ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के पंचकूला जिले में स्कूल बस चालक ने कथित रूप से चार वर्षीय बच्ची से बलात्कार किया है। एक अधिकारी ने कहा कि घटना शुक्रवार को पिंजौर में बस में हुई।
पुलिस ने कहा कि बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि पॉक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
Be First to Comment