लुधियाना : शहर के फिरोज गांधी मार्केट में स्टॉक एक्सचेंज के सामने एक व्यापारी से मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने बैग छीन लिया और फरार हो गए। बैग में तीन लाख पचास हजार रुपये और कुछ जरूरी कागजात थे। थाना डिवीजन नंबर पांच पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
हंबड़ा रोड हैबोवाल के निवासी अरुण सुंढा ने बताया कि उनकी कपड़े की फैक्ट्री है। वह रोजाना की तरह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पैसे जमा करवाने के लिए आए थे। जैसे ही स्टॉक एक्सचेंज के सामने पहुंचे तो मोटरसाइकिल पर आए दो युवकों ने उन्हें धक्का मारकर नीचे फेंक दिया और पैसों का बैग छीनकर फरार हो गए। उनकी ओर से इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी गई। जिसके बाद एडीसीपी गुरप्रीत कौर, थाना डिवीजन नंबर पांच से एसएचओ रिचा कुमारी और सीआईए वन पर भारी अवतार सिंह ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक कर लुटेरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
ऑटो रिक्शा व छोटे सिलेंडरों में भरता था घरेलू गैस, काबू
घरेलू गैस की कालाबाजारी कर ऑटो रिक्शों व छोटे सिलेंडरों में भरकर बेचने के आरोप में पुलिस की सीआइए-3 टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ केस दर्ज करके शुक्रवार अदालत में पेश किया गया। वहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एसआइ अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपित की पहचान हैबोवाल के संगम पैलेस चौक स्थित संत विहार निवासी हनी कश्यप के रूप में हुई। पुलिस को वीरवार शाम सूचना मिली थी कि आरोपित चूहड़पुर रोड के संत विहार इलाके में बिल्ला नाम के व्यक्ति की दुकान पर काम करता है। दुकान का मालिक बिल्ला चूहड़पुर रोड इलाका स्थित हरप्रभ गैस एजेंसी से घरेलू गैस सिलेंडर लेकर आता है। हनी उनमें से गैस निकालकर ऑटो रिक्शा और छोटे सिलेंडरों में भर कर बेचने का काम करता है। सूचना पर की रेड के दौरान हनी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से तीन गैस सिलेंडर, एक कंडा, गैस भरने वाली मोटर, गैस भरने वाले बांसुरी, निप्पल तथा 20 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई। आरोपित बिल्ला की तलाश में रेड की जा रही है। जल्दी ही उसे भी काबू कर लिया जाएगा।
Be First to Comment