Press "Enter" to skip to content
Latest news

प्रेमी ने जान देकर चुकाई ब्लैकमेलिंग की कीमत, प्रेमिका और उसका पति गिरफ्तार

प्रेमी की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर महिला ने अपने पति के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या कर दी और शव को एक खाली प्लॉट में फेंक दिया। घटना देश की राजधानी दिल्ली के रोहिणी जिले के थाना कंझावला इलाके की है। पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमिका को पुलिस ने पति सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

रोहिणी जिला डीसीपी शंखधर मिश्रा के मुताबिक, 7 जनवरी को कराला में रहने वाले महेंद्र गौड़ ने पुलिस को एक शिकायत दी थी। जिसमें उसने कहा था कि उसका बेटा 4 जनवरी को घर से अपनी कैब (टैक्सी) लेकर निकला था, तब से उसका कोई पता-ठिकाना नहीं मिल रहा है।

अगले ही दिन यानि 8 जनवरी को कंझावला पुलिस को 100 फुटा रोड के पास मौजूद खाली पड़े प्लॉट में एक शव मिल गया। शव की पहचान नहीं हो पा रही थी। लिहाजा पहचान कराने के लिए लावारिस शव को पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखवा दिया। बाद में शव की पहचान महेंद्र गौड़ ने बेटे अमर के रूप में हो गई। मृतक की पहचान होते ही पुलिस की तफ्तीश ने तेजी पकड़ ली।

डीसीपी के मुताबिक, शव की पहचान होते ही पुलिस ने हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच के लिए एसएचओ इंस्पेक्टर राम अवतार, इंस्पेक्टर गिरीश गोटवाल, सहायक उप-निरीक्षक सुदेश कुमार, हवलदार मनोज कुमार, सिपाही नवनीत और सुरेश की टीम गठित कर दी गई।

लास्ट फोन कॉल से खुला राज

मरने वाले अमर के पास अंतिम समय में मौजूद उसका मोबाइल पुलिस टीम ने सर्विलांस पर लगा दिया। कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस उस नंबर तक जा पहुंची, जिससे कॉल आने के बाद से अमर की किसी और से बात नहीं हुई थी। उस मोबाइल नंबर की मदद से पुलिस ने बिहार निवासी ‘दुनिया’ को पकड़ लिया। ‘दुनिया’ से पूछताछ में कई सनसनीखेज बातें सामने आईं।

नाजायज संबंध के लिए किराये पर लिया था कमरा

‘दुनिया’ की निशानदेही पर पुलिस ने उसकी पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि शादीशुदा अमर (मृतक) छह महीने पहले ही ‘दुनिया’ की पत्नी के संपर्क में आया था। दोनों के बीच 6 महीने तक नाजायज संबंध रहे। नाजायज संबंध बनाने के लिए अमर ने किराये का एक कमरा ले लिया था। मौका पाकर एक दिन अमर ने अपनी प्रेमिका का अश्लील वीडियो भी बना लिया।

ब्लैकमेलिंग से परेशान हो गई थी प्रेमिका

इसी वीडियो के आधार पर अमर, ‘दुनिया’ की पत्नी को ब्लैकमेल करने लगा। अमर की ब्लैकमेलिंग से पीछा छूटता न देख, महिला ने अपने पति को पूरी बात बता दी। लिहाज पति-पत्नी ने मिलकर अमर को रास्ते से हटाने का षडयंत्र रच डाला। षडयंत्र के तहत महिला के पति ने अमर को फोन करके बुलाया।

प्रेमिका पर विश्वास करके अमर घटना वाले दिन घर से कैब लेकर निकल गया। उसके बाद वह सीधे अपनी प्रेमिका के बुलाए स्थान पर जा पहुंचा। वहां प्रेमिका ने अमर को चाय में नशीली दवाई (नींद की गोलियां) मिलाकर पिला दीं। कुछ देर बाद जब अमर नशे में सो गया तो उसकी प्रेमिका ने बाहर मौजूद पति को घर के अंदर बुला लिया। बाद में पति-पत्नी ने अमर की गला घोंटकर हत्या कर दी।

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *