जालंधरः गुरु रविदास एजुकेशनल एंड चेरिटेबल ट्रस्ट बूटामंडी की एक विशेष मीटिंग सतगुरु रविदास धाम में हुई। इस मीटिंग में ओम प्रकाश महे को सर्व सहमति के साथ ट्रस्ट का प्रधान, प्रो. महेश चंद्र को जनरल सेक्रेटरी, अमरनाथ राम को वित्त सेक्टरी और इनके अलावा गौरव महे को सहायक सेक्टरी. देसराज को सहायक वित्त सेक्रेटरी चुना गया है।
इस मीटिंग में सतगुरु रविदास जी का पवित्र प्रकाश पर्व जोकि 9 फरवरी 2020 को आ रहा है, उसे उत्साह के साथ मनाने के लिए मीटिंग की गई।
Be First to Comment