श्री हरमंदिर साहिब अमृतसर में एक लड़की को पंजाबी गाने पर टिक टॉक वीडियो बनाकर वायरल करना भारी पड़ गया। वीडियो देखने पर एसजीपीसी ने इसकी शिकायत पुलिस में की है। एसजीपीसी स्पोक पर्सन कुलविंदर सिंह का कहना है कि दरबार साहिब में बोर्ड भी लगाए गए हैं कि फोटोग्राफी नहीं कर सकते। इसके बावजूद भी कुछ लोग वीडियो बनाकर टिकटॉक पर डाल रहे हैं। अभी भी एक लड़की द्वारा ऐसा किया गया है। उन्होंने कहा कि परिक्रमा के दौरान वीडियो बनाने से सिखों की भावनाओ को ठेस पहुंची है। उनकी मांग है कि साइबर सेल द्वारा लड़की की पहचान की जाए और जल्द से जल्द उसपर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु की जाए।
लड़की ने हाथ जोड़कर मांगी माफी
वहीं इसके बाद वीडियो बनाने वाली लड़की का बयान सामने आया है। जिसमें उसने माफी मांगते हुए कहा कि मैंने कुछ दिन पहले दरबार साहिब में डांस करते हुए वीडियो बनाई थी, जिस पर बहुत बुरे कमेंट आए थे। मैं मानती हूं कि ऐसे कमेंट आने भी चाहिए क्योंकि लोगों को बुरा लगा होगा। मैं अपनी गलती को मानती हूं। मुझे माफ कर दीजिए। मैं पहली बार गुरद्वारे गई थी। मुझे वहां के नियम नहीं पता थे और न ही मैंने वहां पर कोई बोर्ड लगा देखा। वहां पर कुछ लोग सेल्फी ले रहे थे इसलिए मैंने भी वीडियो बनाई। मुझे किसी ने नहीं रोका। उसने कहा कि मुझे माफ कर दें, आगे से ऐसा कुछ नहीं होगा। मेरा किसी को दुख पहुंचाने का कोई मकसद नहीं था।
Be First to Comment