लुधियाना : घने कोहरे और कड़ाके की ठंड का प्रकोेप प्रदेशभर में जारी है। इस कड़ाके की ठंड से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है वहीं ट्रेनों और बसें भी अपनी मंजिल से देरी से पहुंच रही है। वीरवार को भी आधा दर्जन के करीब ट्रेनें देरी से चल रही है, जिसके कारण रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार अमरपाली एक्सप्रेस, जनसेवा एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस आदि ट्रेनें एक घंटे से 3 घंटे की देरी के साथ चल रही है। अमरपाली एक्सप्रेस का लुधियाना रेलवे स्टेशन पर पहुंचने का समय सुबह करीब 9:00 बजे होता है लेकिन कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण ट्रेन अपने नियमित समय से 3 घंटे की देरी के साथ स्टेशन पहुंची। जिस कारण राहगीरों को ठंड में स्टेशन पर खड़े होकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
रेल अधिकारी बताते हैं कि धुंध के कारण ट्रेनों के परिचालन में बाधाएं आ रही है जिससे कई गाड़ियां लेट चल रही है। इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक अशोक सिंह सलारिया ने कहा कि ट्रेनों के समय की सूचना लगातार राहगीरों को जारी की जा रही है ताकि यात्रियों को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। गौर हो कि पहा़ड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप जारी है। इस कड़ाके की ठंड में अगर लोगों को बेहद जरूरी काम होता है तब ही वह अपने घरों से बाहर निकल रहे है।
Be First to Comment