अबोहर यहां कर्ज से परेशान एक किसान ने खौफनाक कदम उठाते हुए पहले अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मार कर जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना अबोहर की उपतहसील सीतो गुन्नो के गांव मेहराणा की है। यहां रहने वाले किसान विनोद कुमार पुत्र सतीश चंद्र ने कर्ज से परेशान होकर पहले अपनी मां राधा देवी को गोली मार दी। इससे पहले कि घर मौजूद लोग कुछ समझ पाते उसने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है।
गांव वालों की सूचना पर डीएसपी देहात संदीप सिंह, थाना बहाव वाला के प्रभारी गुरचरण सिंह, सीता चौकी के प्रभारी दविंदर सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि किसान विनोद कुमार की दो बेटियां हैं और आर्थिक तंगी के कारण वह पिछले कुछ दिनों से परेशान था।
Be First to Comment