Press "Enter" to skip to content
Latest news

रविदास भवन में निशान साहिब उतारते वक्त करंट से एक की मौत, 5 अन्य गंभीर घायल



जालंधर. जालंधर में रविवार को करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसके 5 साथी गंभीर रूप से घायल हहो गए। हादसा उस वक्त का बताया जा रहा है, जब यहां रविदास भवन में पवित्र निशान साहिब को उतारा जा रहा था। अचानक यह ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों को छू गया और इसे पकड़े हुए लोगों को करारा झटका लगा। हादसे के बाद एक ने चंद लम्हे में ही दम तोड़ दिया।

मृतक की पहचान मकसूदां के साथ लगते गांव वरियाणा निवासी बलबीर चंद पुत्र शंकर दास के तौर पर बताई गई है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब 7 बजे गांव में स्थित श्री गुरु रविदास मंदिर भवन में स्थापित निशान साहिब को उतारा जा रहा था। इस दौरान निशान साहिब ऊपर बिजली की तारों को छू गया। इस दौरान काम कर रहे 6 लोग करंट से घायल हो गए।

घायलों को आनन-फानन में पास के सेक्रेड हार्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इनमें से गांव के बलबीर चंद पुत्र शंकर दास को कुछ देर बाद डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा 5 व्यक्ति सेक्रेड हार्ट में उपचाराधीन हैं तो एक को जम्मू अस्पताल में रेफर कर दिया गया। इस बारे में मौके पर पहुंचे थाना मकसूदां के एसएचओ राजीव कुमार, एएसआई रघुवीर सिंह ने मौके का जायजा लिया। बलबीर चंद की बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया, वहीं मामले की जांच-पड़ताल जारी है।

DBApp

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


जालंधर में अस्पताल में भर्ती करंट लगने से घायल लोग।


जालंधर में अस्पताल में भर्ती करंट लगने से घायल लोग।

Source link

More from PunjabMore posts in Punjab »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *