अमृतसर. अमृतसर में पुलिस ने जिस्मफरोशी का पर्दाफाश किया है। पुलिस के मुताबिक यहां एक महिला युवती की जबरन बंधक बनाकर रखे हुए थी। उसे पिस्तौल के बल पर डराया-धमकाया जा रहा था और मार-पीटकर उससे देहव्यापार कराया जाता था। पीड़ित युवती को आजाद करा दिया गया है, वहीं पुलिस अब इस गंदे धंधे की संचालिका महिला की तलाश में जुटी है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कमरे में बंद युवती रो-रोकर अपनी व्यथा सुना रही है।
मामला वेरका इलाके के गांव धूपसड़ी का है। रविवार सुबह पुलिस ने एकदम से रेड करके इलाकावासियों को चकित कर दिया। असल में पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां एक घर में जबरदस्ती युवतियों से जिस्मफरोशी कराई जाती है। पुलिस ने आज की छापेमारी में यहां से जबरदस्ती रखी एक युवती को रिहा करवाया। पीड़ित युवती काजल (बदला हुआ नाम) का कहना है कि इस घर में रहने वाली सुक्खी नामक महिला उससे पिस्तौल के बल पर गलत काम करवाती थी। उसे पीटा जाता था और उसे नशा करवाया जाता था। उनकी अश्लील फोटो खींची गई हैं, जिन्हें दिखा-दिखाकर उसे डराया जाता था। इसके अलावा एक वीडियो भी है। उसे एक कमरे में कैद कर रखा गया था।
इस मौके राखी धीयां की एनजीओ के मनजीत सिंह खासा व अन्य लोगों का कहना है कि युवती की मां उनके पास आई थी। उन्होंने पुलिस से सम्पर्क किया और इस बारे में बताया। वहीं जांच अधिकारी सतनाम कौर की मानें तो उन्हें घर में महिलाओं को जबरदस्ती बंधक बनाकर रखे जाने की सूचना मिली थी। छापा मारकर एक युवती को रिहा करवा लिया गया है। अब इस घर की मालकिन सुक्खी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।
Be First to Comment