गोरायाः रोजी रोटी कमाने के लिए इटली गए एक शख्स की मौत होने से पंजाब में उसके परिवार में मातम का माहौल है। पंजाब के गोरायां के गांव अट्टा से पांच साल पहले इटली गए सरबजीत की मौत की खबर ने उसके परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया। जानकारी देते हुए सरबजीत सिंह के ताया ने कहा कि उनका भतीता 26 साल का था और पांच साल पहले इटली काम करने गया था। लेकिन उसकी अचानक मौत की खबर उसके कुछ दोस्तों ने उन्हें फोन करके दी, जो उसके साथ इटली में रहते हैं।
बताया जा रहा है कि सरबजीत के परिवार में उसकी एक बहन है और उसकी बहन की शादी होने वाली थी और उसी शादी में शामिल होने के लिए उसने अमेरिका जाना था, लेकिन उससे पहले ही ये दुखद खबर आ गई। वहीं नवंबर 2019 में सरबजीत पंजाब भी आया था और 6 दिसंबर को वापस चला गया था, लेकिन इतने कम समय में ही उसकी मौत की खबर आ गई , जिसने सारे परिवार को तोड़ कर रख दिया।
Be First to Comment