संगरुरः राम नगर बस्ती के लोग नर्क भरी जिंदगी जीने के लिए मजबूर हो रहे हैं। बस्ती में सीवरेज सिस्टम चालू नहीं है और न ही निकासी का कोई प्रबंध ही है। बारिश के दिनों में यहां स्थिति नर्क के समान हो जाती है। लोगों के घरों में पानी घुसने लग जाता है। बस्ती में दो वर्षों से इंटरलाक टाइल का काम चल रहा है, लेकिन अभी तक पूरी नहीं किया गया।
लोगों का कहना है कि पिछले एक माह से सीवरेज का काम बंद भी पड़ा है और खस्ताहाल सड़कों पर रात के समय चलना दुर्घटना भरा है। क्योंकि स्ट्रीट लाइट का कोई प्रबंध नहीं है। लोगों ने बताया कि बस्ती में सफाई का भी बुरा हाल है और नगर कौंसिल को ध्यान देना चाहिए। ध्यान देने वाली बात ये है कि यहां पर 50 वर्षों से सीवरेज की कोई व्यवस्था नहीं है।
Be First to Comment