अमृतसर : कस्बा ब्यास में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ए.टी.एम. को काटकर लुटेरे 16 लाख रुपए की रकम ले गए। ब्यास में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम है। शनिवार सुबह 3:00 बजे कुछ अज्ञात युवक गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे तथा गैस कटर से पहले एटीएम. के ताले काटे और फिर शटर को काटकर अंदर दाखिल हुए। अंदर दाखिल होते ही सबसे पहले सीसीटीवी के कनैक्शन को काटा और बाद में एटीएम के कैश वाले हिस्से को काटकर अदर रखा कैश लेकर फरार हो गए। इस वारदात का खुलासा शनिवार की सुबह हुआ। बैंक अधिकारियों ने बताया कि एटीएम में लगभग 16 लाख रु पए थे। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एटीएम काटकर 16 लाख रुपए ले गए लुटेरे
More from PunjabMore posts in Punjab »
Be First to Comment