वॉशिंगटन .अमेरिका के राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस में शुक्रवार को एक बैठक के दौरान देशभर के वॉशरूम में पानी कम आने का मुद्दा छाया रहा। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी इस पर चिंता जताई। ट्रम्प ने कहा कि वह अमेरिकी वॉशरूम में 10-15 बार ‘फ्लश’ करने की समस्या का संज्ञान ले रहे हैं और इससे अमेरिकियों को निजात दिलाना उनका लक्ष्य है।
इस उच्च-स्तरीय बैठक में ट्रम्प ने कहा कि सरकार देश के स्नानगृहों एवं शौचालयों में पानी का प्रवाह तेज नहीं होने की समस्याओं को गंभीरता से देख रही है। राष्ट्रपति ट्रम्प के जीवन का अधिकांश हिस्सा रियल एस्टेट सौदों और निर्माण कार्य के व्यवसाय में बीता है। उन्होंने तर्क दिया कि इस वजह से वह इस समस्या को अच्छी तरह समझते हैं। व्हाइट हाउस में मौजूद अधिकारियों से ट्रम्प ने नाराजगी भरे लहजे में कहा कि आप नल चालू करते हैं और आपको पानी नहीं मिलता है। नहाने जाओ तो शॉवर से पानी टिप-टिप गिरता है। इसके अलावा लोगों को एक बार की जगह 10-15 बार फ्लश करना पड़ रहा है। नल से इतना कम पानी आ रहा है कि आप अपने हाथ भी ढंग से धो नहीं पाते। इस समस्या का हल जल्द निकालेंगे।
ट्रम्प ने बैठक में बताया कि उन्होंने संघीय पर्यावरण प्राधिकरण (ईपीए)को पानी के उपयोग पर नियमों को आसान बनाने का निर्देश दिया था। इस पर ईपीए के प्रवक्ता का कहना है कि एजेंसी विभागों के साथ मिलकर इस पर काम कर रही है। ताकि लोगों को पानी सही मात्रा में मिल सके।
Be First to Comment