फरीदाबाद में बड़खल क्राइम ब्रांच की टीम ने 9 साल से फरार चल रहे इनामी बदमाश रमेश उर्फ पप्पन को गुजरात-राजस्थान बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है। वह अपनी पहचान छिपाकर यहां अपनी प्रेमिका व एक बच्ची के साथ रह रहा था। रमेश को एक मामले में कोर्ट द्वारा उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। इसमें पैरोल मिलने के बाद से ही वह फरार था।
क्राइम ब्रांच के एसीपी अनिल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त रमेश उर्फ पप्पन को दो निर्दोष लोगों की हत्या करने के जुर्म में उम्रकैद की सजा हुई थी। इस सजा के बाद साल 2011 में पैरोल पर बाहर आने के बाद वह फरार हो गया। पुलिस ने रमेश की गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था।
एसीपी ने बताया कि रमेश पिछले 9 साल से अपनी पहचान छुपाकर प्रेमिका के साथ राजस्थान में गुजरात बॉर्डर से सटे सिरोह जिला में रहता था। प्रेमिका से उसे पांच वर्षीय एक बच्ची भी है। यहां रहकर वह चाय का ढाबा चलाता था। इनके साथ वह हरियाणा पुलिस से बचकर यहां रहता था, लेकिन सीआईए बड़खल विमल कुमार के नेतृत्व में टीम ने उसे धर दबोचा। रमेश को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा।
Be First to Comment