फेसबुक की मालिकाना हक वाले मेसेजिंग एप WhatsApp का डार्क मोड फीचर अब आईफोन यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है। हालांकि ये अभी टेस्टिंग लेवल पर है। रिपोर्ट्स की मानें तो आईओएस पर WhatsApp डार्क मोड अभी फिलहाल बीटा पर है। इसका मतलब है कि जो यूजर्स टेस्ट फ्लाइट बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम का हिस्सा हैं वो आईफोन में WhatsApp डार्क मोड एक्सेस कर सकते हैं।
आपको बता दें कि कंपनी पिछले कई सप्ताह से डार्क मोड फीचर पर इसे बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है। जिससे दुनियाभर के यूजर्स को इसे दिया जा सके। कंपनी ने पहले ही एंड्राइड बीटा एप पर डार्क मोड के लिए कई सुधार किए हैं।
हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि टेस्ट फ्लाइट बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम महीनों के लिए फुल है और इच्छुक यूजर्स बीटा फीचर का पहले से एक्सेस करने के लिए रजिस्टर्ड नहीं कर सकते हैं। MacRumors की रिपोर्ट के मुताबिक, बिल्ड नंबर 2.20.20 वाले लेटेस्ट iOS वॉट्सऐप बीटा अपडेट में डार्क मोड दिया गया है। दरअसल एक रिपोर्ट की मानें तो कई आईफोन यूजर्स ने सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट शेयर किए थे। 2.20.30 iOS वर्जन WhatsApp बीटा पर डार्क मोड देखा गया। इसके बाद दूसरा स्क्रीनशॉट Reddit यूजर ने अपलोड किया और लिखा कि iOS 9.0 पर चल रहे डिवाइस पर डार्क मोड फीचर उपलब्ध है।
हाल ही में एंड्राइड बीटा 2.20.31 फोन में कई छह नए कलर बैकग्राउंड वॉलपेपर भी देखे गए। छह नए कलर बैकग्राउंड वॉलपेपर में डार्क मोड ब्लैक, नैवी, डार्क ऑलिव, डार्क पर्पल और डार्क वैलेवेट शामिल हैं।
Be First to Comment