गाजियाबाद जिले के मोहनपुर गांव में पीएसी के हेड कांस्टेबल ने अपने ही भांजे को गोली मार दी। गोली हाथ में लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिहानी गेट थाना प्रभारी गजेंद्रपाल सिंह ने बताया कि घायल युवक का नाम शुभम है। उसकी शिकायत के पर उसके मामा नैनपाल, विक्रांत समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
बीसीए प्रथम वर्ष का छात्र शुभम (24) मामा रविंद्र के साथ मोहनपुर गांव में रहता है। उसने बताया कि तीन साल की उम्र से ही वह अपने नाना के पास रह रहा था। वहीं उसके बड़े मामा नैनपाल मेरठ पीएसी में तैनात थे। वह उसके साथ प्रॉपर्टी के संबंध में रंजिश मानते हैं।
शुभम ने बताया कि बुधवार को उनके चचेरे मामा की बेटी की शादी थी, जिसमें शामिल होने के लिए सभी लोग राजनगर एक्सटेंशन के फार्म हाउस में गए थे। इस दौरान नैनपाल अपने साथियों के साथ आए और उसने छोटे मामा रविंद्र के बारे में पूछा। जब उसने उनके शादी में जाने की बात की तो नैनपाल ने उस पर गोली चला दी।
Be First to Comment